Friday, 15 July 2016

मंगल की अन्‍तर्दशा के कारण गए कैमरन!

मई, 2015 में डेविड कैमरन ने पुनः सत्ता में आकर राजनीतिक विश्‍लेषकों को सम्‍भवतः उतना नहीं चौंकाया, जितना कि पिछले 15 दिनों में हुए घटनाक्रम के बाद अन्‍ततः इस्‍तीफा की घोषणा कर उन्‍होंने चौंकाया था। निर्वाचित एवं हाउस ऑव कामंस में बहुमत प्राप्‍त कैमरन को 13 महीनों के बाद ही सत्ता छोड़नी होगी, इसकी किसी ने भी कल्‍पना नहीं की होगी, परन्‍तु दशाऍं इस ओर संकेत कर रही थीं। मार्च, 2016 से ही कैमरन प्रतिकूल दशाओं के प्रभाव में थे। सूर्य महादशा में मंगल की अन्‍तर्दशा थी। मंगल तृतीयेश-अष्‍टमेश होकर द्वादश भाव में स्थित है। वहीं, महादशानाथ सूर्य द्वादशेश होकर लग्‍न में स्थित है। यदि कैमरन इस्‍तीफा नहीं देते, तो 24 जुलाई से आरम्‍भ होने वाली सूर्य में राहु की अन्‍तर्दशा में उन्‍हें जबरन कुर्सी छोड़नी पड़ती।

No comments:

Post a Comment