Friday, 7 August 2015

गंगा की प्रदूषण से रक्षा के लिए बनेगी बटालियन


केन्‍द्रीय रक्षा मंत्रालय एवं जल संसाधन मंत्रालय मिलकर गंगा नदी की प्रदूषण से रक्षा के लिए गंगा टास्‍क फोर्स के नाम से अलग बटालियन बनाने पर सहमत हो गए हैं। यह बटालियन पूर्व सैनिकों से बनाई जाएगी, इनमें गंगा किनारे बसे शहरों के पूर्व सैनिकों को शामिल किया जाएगा। यह टास्‍क फोर्स गंगा को प्रदूषित करने वाले लोगों एवं संस्‍थानों पर नजर रखेगी और उन्‍हें ऐसा करने से रोकेगी। यह प्रयास सराहनीय है। इसके अतिरिक्‍त गंगा के प्रदूषण को रोकने के लिए स्‍थानीय स्‍वायत्त संस्‍थाओं के माध्‍यम से जनभागीदारी को भी बढाया जा ना चाहिए। यदि ग्रासरूट लेवल पर ही प्रदूषण को रोकने के उपाय किए जाएंगे और उसमें जनभागीदारी होगी तो उसके स्‍थायी रूप से सफल होने की सम्‍भावना बढेगी, इस ओर भी ध्‍यान दिया जाना चाहिए।


No comments:

Post a Comment